आम लोगों को मिल रहा सरकार की योजनाओं का लाभ- सांसद संजय भाटिया
मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में जन संवाद कार्यक्रम के तहत सांसद ने किया जनता की समस्याओं का निराकरण
करनाल(दर्पण टाइम्स)।करनाल से सांसद बनने के बाद संजय भाटिया ने कस्बों व गांवों में पहुंचकर जहां क्षेत्र के लोगों का आभार प्रकट करने के लिए अपना धन्यवादी दौरा शुरू किया है वहीं अब करनाल की जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण करने के लिए मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में शनिवार का दिन निश्चित कर दिया गया है। इसी कड़ी में आज सांसद संजय भाटिया ने करनाल पहुंचकर आम लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आम जनता का आह्वड्ढान करते हुए कहा कि लोकसभा के चुनाव में उन्हें इतने प्रचंड मतों से विजय दिलाई है जिसका हिंदुस्तान में अपना एक रिकॉर्ड बना है। इसके लिए वे जनता के सदा आभारी रहेंगे और उनके सुख-दुख में हमेशा शामिल होने का भरसक प्रयास करेंगे।
सांसद शनिवार को आईटीआई रोड पर स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में जन संवाद कार्यक्रम के तहत समस्याओं का निराकरण कर रहे थे। इस मौके पर सांसद संजय भाटिया ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टड्ढाचार पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। सरकार के इस प्रयास को सफल बनाने के लिए आम नागरिकों का सहयोग भी मिल रहा है। सरकार द्वारा जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अधिकांश सेवाएं व समाज कल्याण से जुड़ी योजनाओं को ऑनलाईन किया जा चुका है। अंत्योदय भवन व सरल केन्द्रों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अटल सेवा केन्द्रों यानि सीएससी के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करके सरकार की योजनाओं का आम लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अंत्योदय सरल केन्द्रों के माध्यम से करीब 600 सेवाओं एवं योजनाओं का ऑनलाईन लाभ जनता को दिया जा रहा है। ऐसा करने से जहां भ्रष्टाचार पर रोक लगी है वहीं अब जनता को अलग-अलग विभागों के कार्यालयों में चक्कर लगाने से भी छुटकारा मिला है और दलालों के चंगुल से बचे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले 5 वर्षों के दौरान प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य हर विधानसभा क्षेत्र में बिना भेदभाव के करवाए हैं, सडकों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ नई सडकों का जाल बिछाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सडक तंत्र मजबूत होता है तो विकास का पहिया और तेज गति से घूमता है। इतना ही नहीं शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी को लेकर भी बड़ी-बड़ी परियोजनाओं पर काम हुआ है। किसी भी परियोजना को अधूरा नहीं रहने दिया जाएगा।
सांसद संजय भाटिया ने रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया प्रोत्साहित
झण्डेवाली सेवा समिति करनाल व उज्ज्वल डोनर्स क्लब करनाल के सौजन्य से कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें सांसद संजय भाटिया ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में नगरनिगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने भी शिरकत की। इस अवसर पर समाजसेवी संगठन के प्रतिनिधि तथा भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
निगदू में सांसद संजय भाटिया का लोगों ने किया जोरदार स्वागत, गीता विद्या मंदिर स्कूल के वार्षिक समारोह में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि
सांसद संजय भाटिया शनिवार को निगदू के गीता विद्या मंदिर स्कूल के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक धर्मपाल गोंदर ने की। इस मौक पर सांसद ने भी जनता का आभार प्रकट किया और कहा कि इतनी बड़ी जीत के लिए करनाल की जनता के सदा ऋणी रहेंगे।
सांसद ने पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री आईडी स्वामी की धर्मपत्नी स्वर्गीय पद्यमा स्वामी के निधन पर जताया गहरा शोक।
सांसद संजय भाटिया ने पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री आईडी स्वामी के निवास स्थान पर पहुंचे और उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय पद्यमा स्वामी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
000000000000000000000000000000