जुआरियों से चार हजार रूपये व ताश के पत्ते बरामद
बुलन्दशहर(द.ट.)।खानपुर पुलिस द्वारा सार्वजनिक भिन्न-भिन्न स्थानों पर जुआ खेलते हुये सात जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4हजार रुपये एवं ताश के पत्ते बरामद किये गये है।
मंगलवार को थाना खानपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाकर भिन्न-भिन्न स्थानों पर जुआ खेलते हुए सात जुआरियों को 4हजार रूपये की नकदी मय ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तांे ने अपने नाम पता बिजेन्द्र पुत्र मुन्शी ,प्रमोद पुत्र नैन सिंह, जीतू पुत्र रामनारायण, संजय पुत्र शिवलाल, प्रताप पुत्र कृपाल सिंह निवासीगण सीकरी थाना खानपुर जननपद बुलन्दशहर, गजे सिहं पुत्र कुवरपाल,राजकुमार पुत्र नन्द किशोर निवासीगण गांव ढकरौली थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर बताया।अभियुक्तांे की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खानपुर पर मु0अ0सं0-332 व 333/19 अन्तर्गत धारा 13जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तांे को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
खानपुर पुलिस ने सात जुआरी पकड़े