खेत में पड़़े विद्युत तार की चपेट में आने से युवक की मौत


मौत से आक्रोषित लोगों ने सड़क पर शव रखकर लगाया था जाम
दस लाख रुपये एवं नौकरी दिए जाने की मांग की
जेई तथा लाइनमैन के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही के निर्देश
पांच लाख का चेक मिलने पर सड़क से हटे ग्रामीण




 


 



बुलन्दशहर(द.ट.)।गुलावठी क्षेत्र स्थित सनोटा गांव में खेत पर मजदूरी करने जा रहे एक मजदूर को बिजली के तार की चपेट में आने से करंट लग गया।वह इसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसका पता लगते ही ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर सड़क पर जाम लगाकर दस लाख के मुआवजे एवं नौकरी की मांग की, जिसके बाद पुलिस व विद्युत अधिकारियों ने पांच लाख रुपये का चेक देकर ग्रामीणों व मृतक के परिजनों को शांत कराया।
थाना गुलावठी अन्तर्गत गांव सनोटा निवासी योगेंद्र उर्फ छोटन गन्ने के खेत में मजदूरी करने जा रहा था। इसी दौरान वह खेत में पड़े 11केवी की विद्युत लाइन का तार उसकी साइकिल में फंस गया और वह करंट की चपेट में आने से झुलस गया।देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। जैसे ही यह सूचना ग्रामीणों को हुई कि ग्रामीणों ने गुलावठी-सिकन्द्राबाद रोड पर शव रखकर रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया।ग्रामीणों ने इस बात की नाराजगी जताई कि विद्युत विभाग से जर्जर तारों को बदलने के लिए कई बार बताये जाने के बाबजूद लाइनमैन तथा जेई द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई,जिससे यह दुर्घटना हुई है।ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मृतक के परिजनों को 10लाख रूपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी नहीं दी जाएगी।वह सड़क से नहीं हटेंगे। इस बारे में एडीएम प्रशासन रवीन्द्र कुमार और एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए ग्रामीणों को काफी देर तक समझाने की कोशिश की।
इसी बीच एसडीएम ने मौके पर पहंुचकर पांच लाख की धनराशि का चेक विद्युत विभाग की तरफ से मृतक योगेंद्र उर्फ छोटन के परिजनों को दिया और एडीएम ने अधिशासी अभियंता से मौके पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण, जेई तथा लाइनमैन के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्र में निरीक्षण किये जाने कई जगह जर्जर तारों की स्थिति पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई।जिसके बाद माहौल सामान्य हुआ और लोग सड़क से हटे और पुलिस ने जाम खुलवा दिया।वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।एडीएम प्रशासन रवीन्द्र कुमार ने परिजनों को आर्थिक सहायता के अलावा तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ भी मृतक मजदूर के परिजनों को देने का भरोसा दिया है। इस दौरान एसडीएम रविशंकर सिंह, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ गोपाल चौधरी, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता सहित पुलिस एवं प्रशासन के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
00000000000000000000000000