खोराखेड़ी-मुनक गांव की सड़क की हालत जर्जर





लोग आने जाने का मजबूर, नहंी है प्रशासन का ध्यान


 


 

 

 


घरौंडा(दर्पण टाइम्स)।खोराखेड़ी-मुनक सड़क जर्जर हालत में है। सड़क पर पत्थर व गिट्टी बिखरे हुए है। इस सड़क से गुजरने वाले तमाम दुपहिया चालक ही नहीं ,बल्कि बड़े वाहन चालक भी परेशान है।स्थानीय निवासी सड़क के निर्माण की शिकायतें करके थक चुके है, जिससे राहगीरों और ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके इस सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं है, जिससे ग्रामीणों और वाहन चालकों में विभागीय अधिकारियों के प्रति गहरा रोष है।खोराखेड़ी से मुनक तक करीब सात किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होना है। करीब दो माह पहले इस सड़क को उखाड़कर छोड़ दिया गया। अब ग्रामीण और वाहन चालक परेशान है। सड़क की सुध लेने वाला कोई भी नहीं है। मुनक की पंचायत ने भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को सड़क के निर्माण किए जाने को लेकर पत्र व्यवहार किया है,लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
ग्रामीणों के मुताबिक, सड़क के पत्थर किसी वाहन के टायर के नीचे आने से चटक कर किसी दूसरे को जा लगते है और चोटिल कर देते है। हर रोज सैंकड़ों वाहनों का आवागमन होता हैे लेकिन साफ सुथरी सड़क ना होने से वाहन चालकों के बहुत ही ज्यादा दिक्कतें है। कितनी बार विभागीय अधिकारियों को लिखा गया लेकिन कोई सुन ही नहीं रहा। जबकि सरकार पूरे प्रदेश में चौड़ी और साफ-सुथरी सड़कों के जाल बिछाने का दावा ठोकती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ ओर ही है।वाहन चालक रवि कुमार का कहना है कि वह एक प्राइवेट स्कूल की वैन चलाता है और हर रोज उसे स्कूली छात्रों से भी वैन को लेकर मुनक और खोराखेड़ी आना-जाना पड़ता है। सड़क पूरी तरस से ध्वस्त हो चुकी है। सड़क में जगह-जगह पत्थर पड़े हुए है। सड़क की हालत खस्ता होने के कारण अक्सर हादसों का खतरा बना रहता है।ग्रामीण मखन बाजीगर का कहना है कि जब सड़क को उखाडना शुरू किया गया था तो उम्मीद थी कि आने वाले कुछ ही सप्ताह में काम शुरू हो जाएगा, लेकिन हफ्तें और कई महीनें बीतने के बावजूद सड़क की हालत ओर भी खराब हो चुकी है। जिसने वाहन चालकों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।