खुर्जा के दस छात्रों को विधायक विजेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री से कराया सम्मानित


 


 


 



खुर्जा(द.ट.)। विधायक बिजेंद्र सिंह ने पिछले दिनों क्षेत्र के मेधावी और विभिन्न खेलों में प्रतिभाग कर पदक जीतने वालों के नाम मुख्यमंत्री से सम्मान दिलाए जाने के लिए तय किए थे।सोमवार शाम को खुर्जा विधायक विजेंद्र सिंह, भाजमुयो के नगराध्यक्ष गौरव शर्मा और छात्र ललित शर्मा, कीर्ति सिंह, कल्पना, भूमिका शर्मा, आर्यन सोलंकी, दीपांशी गुप्ता, लता, प्रिया, तुषार शर्मा, मृदुल राज शर्मा आदि लखनऊ पहुंचे।जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। विधायक ने बताया कि वह समय-समय पर स्कूलों में जाकर छात्रों का उत्साहवर्धन करते हैं।
0000000000000000000000000