खुर्जा नगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25हजारी बदमाश सहित चार बदमाशों को पकड़ा

गिरफ्तार बदमाश अन्तर्जनपदीय बदमाश बताये गये



 


 



बुलन्दशहर/खुर्जा (द.ट.)। खुर्जा नगर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद 25हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 30.11.19 की रात्रि में चार अंतर्जनपदीय शातिर पशु लुटेरे सेंट्रो कार में सवार होकर खुर्जा क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आये थे तथा खुर्जानगर पुलिस टीम द्वारा खबरा रोड स्थित भाटी फॉर्म हाउस के पास बदमाशों की घेराबंदी की गयी ,जिस पर बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई।जवाबी फायरिंग में दो बदमाश मोहसिन व साबू घायल हो गए तथा दो बदमाश रहीस व फुरकान सेंट्रो कार सहित खुर्जा जक्शन की तरफ दौराने कॉम्बिंग पकड़ लिए गये। गिरफ्तार बदमाश मोहसिन उर्फ मौजा थाना अहार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 -92/19 अन्तर्गत धारा 379 में वांछित चल रहा था ,जिस पर 25हजार रुपये का पुरस्कार घोषित है। मौके से सैन्ट्रो कार, 04 अवैध तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए।बदमाशों के विरुद्ध विभिन्न थानों व जनपदों में पशु लूट, चोरी आदि संगीन अपराधों के दर्जनों अभियोग पंजीकृत हैं।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम पता मोहसिन उर्फ मौजा अब्दुल कय्यूम, साबू उर्फ कालू पुत्र चांद खां, रहीस पुत्र बीरबल बंजारा निवासीगण बरतौली थाना खुर्जा देहात, जनपद बुलंदशहर एवं फुरकान पुत्र उर्फ मशरूफ निवासी अगौरा थाना खुर्जादेहात, जनपद बुलन्दशहर बताया।
एसपी देहात ने पूछताछ पर बताया कि गिरफतार अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद व गैर जनपदों के विभिन्न थानों में संगीन धाराओं में दर्जन भर अभियोग पंजीकृत है।जिनमें अभियुक्त मोहसिन उर्फ मौजा के विरूद्ध जनपद व गैर जनपद में पांच अभियोग संगीन धाराओं मे दर्ज है।अभियुक्त साबू के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में करीब सात मुकदमे संगीन धाराओं में पंजीकृत है।खुर्जा नगर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के उपरांत जैसे ही दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, तभी उनके कुछ साथी फरार हो गये थे,खुर्जा जंक्शन चौकी प्रभारी ने क्षेत्र में काम्बिंग कर फरार दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के इस कृत्य पर आज लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा की।अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खुर्जा नगर पर शस्त्र अधिनियम के मुकदमे पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया हैं।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जितेन्द्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक खुर्जानगर, एसएसआई संदीप कुमार थाना खुर्जा नगर, एसआई अमित कुमार प्रभारी चौकी जक्शन, एसआई रामसेवक चौकी जक्शन, सिपाही विनित कुमार, प्रवेश, नितेश, विजय प्रताप, संजय कुमार, सिपाही चालक सुनील कुमार शामिल रहे।
0