23दिसम्बर को बुलन्दशहर में मनेगा चौ0 चरणसिंह जन्मदिवस
बुलन्दशहर (द.ट.)।जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव खालौर में एक बैठक आयोजित कर आगामी 23 दिसम्बर को किसानों के मसीहा चौ0 चरण सिंह के जन्मदिन मनाने के विषय में चर्चा की गई, साथ ही बैठक में मौजूद राजनैतिक पार्टियों व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किसानों की बदहाली के विषय मे चर्चा करते हुए चिंता व्यक्त की।
बैठक में पूर्व विधायक होशियार सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार किसानों के हित की बात कर महज दिखावा कर रही है,जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। किसानों को अपने गन्ने का भी वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है। एक किसान चीनी मिल पर गन्ना डालने जाता है और लगभग तीन से चार दिन में अपने घर वापस लौटकर आता है। किसानों का शोषण रोकने की जगह उनका शोषण किया जा रहा है। बैठक में बतौर मुख्यातिथि मीर सिंह ने कहा कि जब तक सभी लोग एक ही मंच पर नहीं आएंगे, तब तक सत्ता में बैठे हुक्मरान इसी प्रकार किसानों का शोषण करते रहेंगे, साथ ही उन्होंने सरकार से गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग भी की, साथ ही मुखातिथि चौ0 मीर सिंह ने कहा कि देश की सीमा पर भी किसान का बेटा तैनात रहकर देश की रक्षा करता है और खेत में अन्न पैदा करके किसान पूरे देश का पेट भरता है, मगर केंद्र व प्रदेश में काबिज सरकारों द्वारा किसानों की अनदेखी की जा रही है,जो कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक होशियार सिंह ने कहा कि आगामी 23दिसम्बर को बुलन्दशहर स्थित कलश होटल में किसानों के मसीहा चौ0 चरण सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जायेगा। मकसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद विद्रोही ने कहा कि किसान धरती पुत्र है ,जिसकी यह सरकार अनदेखी कर रही है। कार्यक्रम का आयोजन ठेकेदार रिंकू सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौ0 हरेंद्र सिंह व संचालन वेदवीर सिंह ने किया। इस मौके पर प्रधानचार्य हेंमेन्द्र सिंह, गजेंद्र आर्य, चौ. प्रकाश सिंह, चौ.विजयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
000000000000000000000000000000