बुलन्दशहर(द.ट.)।शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव सालवाहनपुर में विकास की समस्याओं को लेकर मंडल उपाध्यक्ष रूपेंद्र मीणा ने राज्य मंत्री अनिल शर्मा से लखनऊ के बापू भवन में उनके ऑफिस पहुँचकर मुलाकात कर गांव में विकास कार्य की मांग की, जिस पर मंत्री ने विकास कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर साथ रहे रूपेंद्र मीणा मंडल उपाध्यक्ष ,मनीष पुरी सैदगढ़ी ,संजय कुमार आदित्य भारत गैस एजेंसी दौलतपुर खुर्द आदि उपस्थित रहे।
0000000000000000000000000000