बुलन्दशहर(द.ट.)।एसएसपी के निर्देश पर जिले के समस्त क्षेत्राधिकरियों व थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस बल संग पैदल मार्च किया गया।
शनिवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त क्षेत्राधिकरियों व थाना प्रभारियों द्वारा मय पुलिस फोर्स के साथ अपने-अपने क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया। समस्त क्षेत्राधिकरियों व थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के मुख्य चौराहों, मार्गों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, धार्मिक स्थलों के आसपास, सर्राफा मार्केट में पैदल भ्रमण कर संदिग्ध वाहन, व्यक्तियों की सघन चौकिंग की गयी तथा विशेष रूप से होटलों, ढाबों, बस स्टैन्ड, रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध वाहन, व्यक्तियों की भी सघन चौकिंग की गयी।दुकानों के बाहर सड़क मार्ग में अवैध रूप से खडेघ् वाहनों को हटवाया गया एवं पुनः अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों, वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
0000000000000000000000000000