लापता महिला का शव धान के पुआल में दबा मिला, फैली सनसनी


 


 


 



खुर्जा(द.ट.)।थाना अरनियां क्षेत्र के गांव क्यौली खुर्द से करीब 10दिन से लापता महिला का शव शनिवार को जंगल में धान के पुआल में दबा मिला, जिसकी सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव क्योली खुर्द निवासी बबीता (39)पुत्री सतपाल सिंह करीब 10दिन पूर्व अचानक लापता हो गई थी।काफी तलाश करने के बावजूद बबीता का कोई पता नहीं चल सका।परिजनों द्वारा बबीता के लापता होने की तहरीर 23नवम्बर को थाना अरनिया पर दी गई।शनिवार को गांव के ही एक व्यक्ति ने गांव कहरोला के जंगल में धान के पुआल में दबा महिला का शव देखा, जिसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों द्वारा महिला की शिनाख्त बबीता के रूप में की गई। कई दिन पुराना होने के कारण शव से दुर्गंंध आ रही थी और शव गल चुका था। ग्रामीणों के अनुसार हत्या के बाद शव को धान के पुआल में दबाया गया है। बताया गया कि पिछले कई वर्ष से महिला अपने मायके क्योली में रहती थी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। थानाध्यक्ष अल्ताफ अंसारी का कहना है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।