औरंगाबाद(द.ट.)।बुधवार को ग्राम मूड़ी बकापुर में अमर सिंह इण्टर कॉलिज लखावठी की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई का सात दिवसीय (दिन रात) विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन गांव मूढी बकापुर के समाजसेवी पं. निरंजन लाल शर्मा ने फीता कटकर किया।
इस अवसर पर कॉलिज के प्रधानाचार्य कैप्टन. प्रेम किशोर शर्मा ,रमेश चंद पाण्डेय रिटायर इस्पेक्टर अमरपाल सिह, ग्राम प्रधान ज्ञानेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान योगेन्द्र सिंह ,पं.निरंजन लाल शर्मा ने सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा ने सभी आये लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में सेवा को सर्वोपरि बताया तथा मनुष्य के जीवन में सेवाभाव व दया तथा राष्ट्र प्रेम और अनुशासन का होना आवश्यक है।इस अवसर पर रमेश चंद पाण्डेय ने अनेक उदाहरण देकर स्वयं सेवक और सेविकाओं को बताया कि महात्मा करम चंद गांधी ने बैरेस्टर का काम छोड़कर राष्ट्र सेवा करना ज्यादा उचित समझा तथा पं.निरंजन लाल शर्मा ने बताया कि चरित्रवान व्यक्ति सदैव आगे बढ़ते हैं तथा चरित्र मनुष्य की सफलता की कुंजी है। बड़ों का आदर संस्कार करना चाहिए।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर स्वयं सेवक व सेविकाओ की रैली को रवाना किया। इसके बाद इसके सभी सेवक-सेविकाओं ने अनेक उदबोधन किये, जैसे बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, जल ही जीवन है, स्वच्छ भारत व मतदान आदि पर जागरूक किया तथा तृतीय सत्र में गांव में नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक किया। इस अवसर पर गांव के लोगों ने सेवक व सेविकाओ का धन्यवाद किया।
000000000000000000000000000000
लखावटी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर आयोजित