लक्ष्मी नगर से होण्डा सिटी कार चोरी, युवक के उडे़ होश


पीडि़त अपने दोस्त की गाड़ी को मांगकर लाया था
बुलन्दशहर(द.ट.)।नगर क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मी नगर कॉलोनी से चोरों द्वारा होण्डा सिटी कार चोरी कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।पीडि़त व्यक्ति ने मामले की तहरीर विगत 13दिन पूर्व दी थी,नगर पुलिस ने मुकदमा 13दिन बाद दर्ज किया है।इससे नगर पुलिस की निष्क्रियता जाहिर होती हैं।
नगर कोतवाली अन्तर्गत लक्ष्मी नगर कॉलोनी निवासी बॉबी नामक युवक अपने दोस्त से होण्डा सिटी कार को मंागकर लाया था।वह गाड़ी अपने मकान के सामने खड़ी कर मकान में चला गया।जब कुछ समय बाद आकर देखा तो होण्डा सिटी कार गायब थी।बॉबी जैसे ही मकान के बाहर आया कि गाड़ी के न होने पर उसके होश उड़ गये।उसने सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने जांच पड़ताल कर इतिश्री कर दी।बॉबी ने इसी बीच गाड़ी को अपने दोस्त आदि से पूछा, मगर गाड़ी का कोई सुराग नहीं लगा तो पीडि़त ने मामले की तहरीर पुलिस को दी,मगर पुलिस ने 13दिन जांच पड़ताल के नाम पर ही बर्बाद कर दिये और मुकदमा दर्ज नहीं किया।एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद रविवार को मामले का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।जब इस मामले में नगर कोतवाल अरूणा राय से फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की तो अथक प्रयासों के बाद भी उनसे सम्पर्क नही हो पाया।