घरौंडा(दर्पण टाइम्स)।शहर के वार्ड-17 में कुछ लोगों द्वारा एक मकान पर साजिश के तहत नाजायज कब्जा करने व पीडिघ्त को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीडिघ्त मकान मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को नामजद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाबरपुर मंडी पानीपत निवासी राकेश बत्रा पुत्र वीरभान बत्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसने शहर के वार्ड नं. 17 में कैमला रोड स्थित मलखान कालोनी में 150 वर्ग गज का मकान खरीदा था। बीते जून माह में उसने इस मकान की रजिस्ट्री व इंतकाल करवाया था। मकान पूरा होने के कारण इसकी रिपेयर करवाई गई और इसमें एक नया शटर भी लगवाया और इस शटर पर ताला लगाकर वह अपने घर चला गया था। कुछ दिन बाद जब वह अपने मकान को देखने के लिये आया तो वहां पर उसके द्वारा लगाया गया ताला टूटा हुआ और शटर खुला हुआ था। आरोपित व उसका परिवार वही पर मौजूद था। आरोपित ने खुद स्वीकार किया कि शटर का ताला उसी ने तोड़ा है। इतना ही नहीं आरोपित ने शटर डाउन किया और अपना ताला लगाकर वहां से गायब हो गया। आरोपित ने पीडिघ्त के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर छह लोगों को नामजद किया है। जांच अधिकारी सतबीर सिंह ने बताया कि राकेश कुमार की शिकायत के आधार पर पानीपत निवासी रामफल, श्यामलाल, राजेंद्र, कपिल, विनोद व सोमनाथ के खिलाफ साजिश के तहत मकान पर नाजायज कब्जा करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
मकान पर साजिश के तहत नाजायज कब्जा