मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर परिसर में अराजक तत्वों का एकछत्र राज


अवैध एम्बुलेंस चालकों ने पत्रकारों की पिटाई कर रूपए व घड़ी लूटी
ब्रेन हैमरेज का अटैक पड़ने पर भर्ती पत्रकार को देखने गए थे पत्रकार, तभी हुआ हमला
मरीजों व तीमारदारों से अभद्रता व मारपीट आम बात




 



दर्पण टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। प्रदेश की राजधानी में मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) ट्रामा सेंटर पर जमघट लगाए रहने वाले अवैध एम्बुलेंस चालक, दबंग गार्ड एवं ट्रामा सेंटर के बाहर अवैध रूप से दुकानें लगाने वाले व इनके समर्थक अराजकतत्वों की गुंडई दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। प्रदेश के दूर-दराज इलाकों से इलाज के लिए आए मरीज व उनके तामीरदार अक्सर इन दबंगों की गुंडई का शिकार होते रहते हैं। ट्रामा सेंटर के मनबढ़ गार्ड जब चाहें तामीरदारों को पीट देते हैं। कई बार गेट बंद करके भी तामीरदारों की पिटाई की जा चुकी है।कुछ समय पूर्व ही एक पत्रकार की पत्नी व परिवार के लोगों के साथ इन गार्डों ने काफी अभद्रता व मारपीट की थी।इस मामले में दो गार्डों को जेल भेजा गया था व मामले के मीडिया की सुर्खिया बनने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कई गार्डों को ड्यूटी से हटा दिया था।वैसे तो यहां आयेदिन होने वाली अराजकता पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन आंखें मूंदे रहता है, कार्यवाही तभी होती है,जब मामला मीडिया की सुर्खियां बनता है।
शहर भर के प्राइवेट अस्पतालों के दलाल व अवैध एम्बुलेंस चालकों व उनके साथियों का ट्रामा सेंटर परिसर व आसपास एक छत्र राज रहता है, ऐसे ही दबंग व नशे में धुत एम्बुलेंस चालकों व उनके साथियों ने एक-दो नहीं ,पांच पत्रकारों को न केवल बुरी तरह से मारा-पीटा ,बल्कि उनकी घड़ी और 42हजार रूपए भी लूट लिए। साप्ताहिक समाचार पत्र व न्यूज पोर्टल के संपादक वरिष्ठ पत्रकार अलीम कादरी को ब्रेन हैमरेज होने के चलते ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, इसकी जानकारी होने रात में अनेक पत्रकार उन्हें देखने ट्रामा सेंटर पहुंचे थे। ट्रामा सेंटर परिसर में पत्रकारगण आपस में चर्चा कर अलीम के इलाज हेतु रूपए जुटा रहे थे ,तभी उन पर हमला कर रूपए व घड़ी लूट ली गई।
एक और दैनिक समाचार पत्र व न्यूज पोर्टल के प्रबंध संपादक मो0 जुनैद खान पठान की ओर से चौक कोतवाली में लिखाई गई एफआईआर के अनुसार वे तथा पत्रकार शमशुद्दीन,सिराज अहमद, पत्रकार सैफ व मो. फहीम जब आपस में रूपयों की व्यवस्था कर रहे थे, 42 हजार रूपए एकत्र करके जुनैद खान को दिए गए थे। इसी बीच वहीं पास में कुछ एम्बुलेंस चालक शराब पी रहे थे। पत्रकार सिराज अहमद मोबाइल फोन पर किसी से बात करने लगे तभी 5 एम्बुलेंस चालक इनके पास आए और गाली देते हुए बोले कि मेरी वीडियो क्यों बना रहे हो? सिराज द्वारा यह कहे जाने पर हम तुम्हारी वीडियो नहीं बना रहे हैं,जाओ अपना काम करो, लेकिन नशे में धुत एम्बुलेंस चालकों ने उनकी एक न सुनी और उन पर हाथ छोड़ दिया। सिराज अहमद को बचाने के लिए जब अन्य पत्रकारों ने हस्ताक्षेप किया तो एम्बुलेंस चालकों ने सभी को घेर लिया और बुरी तरह से लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया तथा अपने साथियों को आवाज देने लगे कि असलहा ले आओ ,अभी सबको मजा चखाए देते हैं। शोर सुनकर पास में ही मौजूद वरिष्ठ पत्रकार खालिद रहमान व अन्य पत्रकार घिरे हुए पत्रकारों को बचाने के लिए दौड़े तब तक पांच पत्रकारों पर बुरी तरह से हमला हो चुका था ,जिसमें जुनैद खान को काफी चोट आई, बाद में सभी पत्रकारों का मेडिकल परीक्षण कराया गया।
जुनैद खान की ओर से लिखाई गई एफआईआर में कहा गया है कि हमलावरों ने उन्हें व सिराज, शमशुद्दीन, सैफ एवं फहीम को पीटा और उनकी जेब में रखे हुए 42 हजार रूपए लूट लिए। पुलिस व अन्य पत्रकारों के मौके पर पहुंचने पर एक हमलावर मोनू अवस्थी को पकड़ लिया गया ,जबकि उसके साथी भाग निकले। मारपीट के दौरान राहुल निगम की घड़ी भी लूट ली गई। पुलिस ने मौके से पकड़े गए जैनापुर, सरधना (सीतापुर) निवासी मोनू अवस्थी व अरूण, उदयराज, छोटू तथा एक अन्य के विरूद्ध आईपीसी की धारा 147, 323, 392, 504 एवं 506 के तहत मामला दर्ज कर हमलावारों की तलाश शुरू की तथा 2 अन्य हमलावरों को बाद में पकड़ा गया, अन्य फरार हमलावर एम्बुलेंस चालकों की तलाश की जा रही है। इस घटना से पत्रकारों में भारी आक्रोश व्याप्त है। लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन  व कई अन्य पत्रकार संगठनों ने इसकी कड़ी निंदा की है।
पत्रकार जुनैद खान पठान जब एफआईआर की कॉपी लेने के लिए चौक कोतवाली गए हुए थे ,तभी अचानक वहीं उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्हें बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां बड़ी संख्या में पत्रकारों के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) विकास चंद्र त्रिपाठी, एसीएम-2 अजय कुमार एवं क्षेत्राधिकारी (चौक) दुर्गा प्रसाद तिवारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और जुनैद खान का हालचाल लिया तथा हमलावरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया। उधर वरिष्ठ पत्रकार अलीम कादरी की हालत काफी गंभीर बनी हुई है और उन्हें ट्रामा सेंटर में वेंटिलेटर पर रखा गया है।