मेरठ-बदायूं हाइवे पर ट्रक की चपेट में आने से नाबालिग छात्रा का कटा पैर


गम्भीर रूप से घायल छात्रा को हायर मेडिकल सेंटर किया रेफर



 


 


 



बुलन्दशहर (द.ट.)।शिकारपुर नगर में बारह खम्भा के निकट ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी।घटना की सूचना पर पहंुची पुलिस ने घायल छात्रा को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया,जहां से हालत गंभीर होने पर उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिये रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली शिकारपुर अन्तर्गत मेरठ-बदायूं हाइवे स्थित बाहर खम्भा रोड पर एक ट्रक गंतव्य के लिये जा रहा था कि अचानक नगर के बारह खम्बा चौराहे पर सरावा की तरफ से गन्ने से भरा ट्रोला आ गया,जिससे ट्रक चालक ने रफ्तार कम कर ली और गन्ना का ट्रोला निकल गया।इसके बाद जैसे ही ट्रक चला कि अम्बेडकर नगर निवासी कु० कुमकुम पुत्री नेम सिंह, अपने भाई के साथ स्कूटी पर सवार होकर कोचिंग के लिए जा रही थी कि ट्रक पास आता देख स्कूटी चालक कुमकुम का भाई स्कूटी छोड़कर एक साइड हो गया, जिससे स्कूटी सहित पीछे बैठी कुमकुम, ट्रक की चपेट में आ गयी और वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। मौके पर मौजूद दर्जनों लोगों ने ट्रक चालक सहित ट्रक को कब्जे में कर पुलिस को सौंप दिया। स्थानीय पुलिस ने चालक सहित ट्रक पर कार्रवाई करते हुए कुमकुम को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिकारपुर ले गये।जहाँ हालत गंभीर होने पर छात्रा को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया, लेकिन जिला अस्पताल से भी घायल छात्रा को हायर मेडिकल सेंटर के लिये रेफर किया गया है।जहाँ नाबालिग छात्रा का पैर घुटने से काटा गया है।यह जानकारी घायल छात्रा के चाचा व कस्बा इंचार्ज सतेन्द्र कुमार ने दी। खबर लिखे जाने तक शिकारपुर कोतवाली में ट्रक चालक के लिखाफ मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया है।