मॉर्निंग वॉक पर गए वृद्ध की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी


 


 


 


 



बुलन्दशहर (द.ट.)।जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव लछोई में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्राम लछोई निवासी रामवीर सिंह (80) पुत्र भगवान सहाय प्रतिदिन की भांति सुबह 6 बजे मॉर्निंग वॉक पर खदाना मोड़ की तरफ गए थे,जहां घात लगाए बैठे आग अज्ञात बदमाशों ने पीछे की तरफ से रामवीर  को दो गोली मार दी। गोली लगने पर रामवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।दिन निकलते ही घटनास्थल की ओर से की गुजरने वाले राहगीरों ने बुजुर्ग के शव को देखकर कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी। धीरे-धीरे घटना की सूचना पूरे गांव में फैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि पुलिस को घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
0000000000000000000000000000