युवक की तलाश में पूरी रात भटकते रहे परिजन
घायल के मिलने पर परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
खुर्जा(कैलाश गुप्ता/गजेन्द्र fसह )। थाना अरनियां क्षेत्र में मुनी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक और कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने पर जमकर हंगामा होने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।
शुक्रवार देर शाम खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव नंगला शेखू निवासी कमल पुत्र राजकुमार बाइक द्वारा अलीगढ़ से वापस आ रहा था। रास्ते में हाईवे पर गांव मुनी के निकट सड़क हादसे में वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल कमल को मुनी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घटना की जानकारी पर घायल कमल के पिता राजकुमार व अन्य परिजन मुनी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने कमल के बारे में जानकारी ली तो स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद कर्मचारियों ने मरीज को रेफर करने की बात कहकर परिजनों को टरका दिया,परंतु परेशान परिजन एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल रातभर भटकते रहे,लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। जिस पर शनिवार सुबह परिजनों ने मुनी स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा किया और इमरजेंसी के ड्रेसिंग रूम का ताला खुलवाया, जिसके बाद अस्पताल कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हुई। घायल युवक रात भर ड्रेसिंग रूम में बंद पड़ा रहा। हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया।घायल के पिता राजकुमार ने अस्पताल कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में मुनी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी जगवीर सिंह यादव ने कहा कि मामला बहुत गंभीर है। घटना के समय ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।
0000000000000000000000000