डिबाई/नरोरा(द.ट.)।नागरिक सुरक्षा संगठन ने ध्वजारोहण कर 58वां स्थापना दिवस मनाया, जहां पर उपनियंत्रक अनुराधा सिंह व सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर ने ध्वजारोहण किया, साथ में चीफ वार्डन योगेंद्र सिंह यादव ,डिबाई डिवीजन वार्डन विकास वार्ष्णेय , डिवीजन वार्डन (आरक्षित) राजवीर सिंह कुशवाह , घलेंद्र सिंह डिवीजन वार्डन गुन्नौर , योगेंद्र कुमार यशवी , सुनील कुमार गुप्ता , जितेंद्र शर्मा , सोमवीर सिंह रहे।
ध्वजारोहण के पश्चात जवाहर लाल त्रिपाठी पुलिस महानिदेशक , नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा वार्डन व स्वंयसेवकों को पढ़कर बताया गया और नागरिक सुरक्षा संगठन के सभी सदस्य अपने उत्तरदायित्वांे का निर्वहन पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा एंव राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ करते हुए देश को निरंतर अपनी निः स्वार्थ सेवा देते रहेंगे।उपनियंत्रक अनुराधा सिंह ने बताया कि पूरे सप्ताह विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रम कर स्थापना दिवस मनाया जायेगा।उपनियंत्रक अनुराधा सिंह ने स्थापना समारोह में आने वाले सभी पोस्ट वार्डनों ,सेक्टर वार्डनों ,वालिंटियरांे का स्वागत कर धन्यवाद दिया।
00000000000000000000000000000