नागरिकता संशोधन बिल-2019 के खिलाफ माकर््सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एवं सपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन


सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा

बुलन्दशहर (द.ट.)।तमाम बाधाओं को तोड़ते हुए नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी के खिलाफ एवं संविधान की रक्षा के लिए, जनतांत्रिक आन्दोलनों पर हमलों के खिलाफ वामपंथी दलों के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले एवं सपा कार्यकर्ताओं ने बुलन्दशहर में जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर एकत्र हुए और वहां से जुलूस बनाकर नगर की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर आगे बढे। पूर्व से ही तैनात भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को कलेक्टेªट गेट पर ही रोक दिया, जिस पर पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई, बाद में जुलूस व प्रदर्शन सभा के रूप में  बदल गया।सभा को पार्टी राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड डीपी सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जिला सचिव चन्द्रपाल सिंह, जगवीर भाटी,सुरेशचंद, मूलचंद सिंह आदि नेताओं ने संबोधित किया।
नगर मजिस्टेªट ने सभा स्थल पर पहुँच कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन लिया। ज्ञापन में नागरिकता संशोधन कानून रद्द करने, एनआरसी लागू न करने, जनतांत्रिक आंदोलनों का दमन रोकने, संविधान पर हमले बंद करने आदि माँगो को उठाया गया।ज्ञात हो कि पुलिस प्रशासन ने पूरे बुलन्दशहर नगर को छावनी में बदल दिया था। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व सपा कार्यालयों की निगरानी के लिए भारी पुलिस बल लगाया गया था और हर एक नेता पर विशेष निगरानी रखी गयी थी।