सीडीओ एवं एसपी देहात ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की
डिबाई(द.ट.)।नागरिकता संशोधन बिल के मद्देनजर सीडीओ एसके रूंगटा तथा एसपी ग्रामीण हरेंद्र कुमार ने एसडीएम संजय सिंह तथा सीओ विक्रम सिंह के साथ नगर के प्रमुख समाजसेवी,व्यापारी एवं राजनीतिक संगठनों के साथ कोतवाली परिसर में बैठक आयोजित की, जिसमें नगर तथा क्षेत्र में अमन-चैन तथा शांति व्यवस्था को कायम रखने पर चर्चा हुई, जहां एक ओर नागरिकता संशोधन बिल दोनों ही सदनों से पास हो चुका है,वहीं दूसरी ओर अन्य राजनीतिक दलों तथा देश में अमन शांति के विरुद्ध कार्य करने वाले असामाजिक विचार धारा के लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है, जिसको लेकर न सिर्फ शासन बल्कि प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ डटा हुआ है, जिसका जीता जागता प्रमाण है कि दिल्ली के जामिया कॉलेज में हुई घटना के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन अटैकिंग मोड पर आ गया ,जिसकी वजह से सुरक्षा के मद्देनजर शासन प्रशासन ने व्यापक कदम उठाने शुरू कर दिए। हालांकि इन सारी व्यवस्थाओं के बीच अलीगढ़ में छुटपुट घटनाएं सुनने में आई ,परंतु बुलन्दशहर तथा उसके समीपवर्ती क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है।इसी क्रम में कोतवाली डिबाई परिसर में सीडीओ की अध्यक्षता में शांति एवं भाईचारा बहाल करने के उद्देश्य से नगर के समाजसेवी,राजनैतिक एवं व्यापारिक संगठनों की संयुक्त मीटिंग हुई, जिसमें जनपद मुख्यालय से मौजूद सीडीओ एसके रूंगटा तथा एसपी ग्रामीण हरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि नागरिकता संशोधन बिल के नाम पर किसी भी समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ कोई भेदभाव या शोषण नहीं किया जाएगा। बिल के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए दोनों सक्षम अधिकारियों ने बताया कि यह बिल उन लोगों को नागरिकता देने के उद्देश्य से बनाया गया है ,जो लोग भारतीय मूल के होने के बाद भी भारतवर्ष में बिना नागरिकता के रह रहे हैं।इसके लिए किसी ऐसे प्रपत्र की आवश्यकता नहीं है ,जिसके लिए आम जनमानस अत्यंत व्याकुल हो जाए ,किसी व्यक्ति विशेष अथवा समाज के व्यक्ति को उत्तेजित तथा भय युक्त होने की आवश्यकता नहीं है। कोई भी विधेयक जनमानस को लाभ और सुकून पहुंचाने के लिए होता है न की अराजकता के लिए।
इसी क्रम में भाईचारा एकता कमेटी के अध्यक्ष तेजपाल पंडा ,वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी शर्मा ,नगर पालिका परिषद चेयरमैन कयामुद्दीन गाजी ने न सिर्फ सर्व समाज से शांति तथा अमन कायम रखने की अपील की बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों को भी यह आश्वस्त किया कि डिबाई नगर गंगा-जमुनी तहजीब का जीता जागता प्रमाण है। अतः यहां हिंदू-मुस्लिम भाईचारा सर्व विदित है कि यहां सभी समाज के लोग एक दूसरे के साथ अमन चैन तथा मोहब्बत से जीवन यापन करते हैं। मीटिंग में प्रमुख रूप से उपस्थित अनोखेलाल वार्ष्णेय , अनिल गुप्ता टी आर , भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चंद्रप्रभा वार्ष्णेय ,शफीक-उर-रहमान , हाजी कदीम , मोहम्मद सिराज , अरविंद भंडारी के अलावा क्षेत्र के कई समाजसेवी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे तथा सभी ने एक सुर में प्रशासनिक अधिकारियों को आश्वस्त किया कि डिबाई में किसी भी प्रकार का कोई टकराव या विवाद नहीं होगा। कार्यक्रम का संचालन एनाउंसर महेश गुप्ता द्वारा किया गया। इस मीटिंग से पूर्व एसडीएम संजय सिंह ,सीओ विक्रम सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक अखिलेश गौड़ ने पूरे दल बल के साथ नगर में मार्च किया जिससे नगर के उस वर्ग के कान भी खड़े हो जाये,जो नगर की फिजा में जहर घोलने का काम कर सकते है।इस मार्च के माध्यम से पुलिस प्रशासन ने ये संदेश भी दिया कि यदि किसी ने सोशल मीडिया तथा अन्य किसी माध्यम से कोई भ्रांति फैलाने का प्रयास किया तो प्रशासन उसे बख्शेगा नही।
नागरिकता संशोधन बिल पर नहीं होगा किसी का शोषण-सीडीओ