जुआरियों से 20630रूपये व 52पत्ते ताश बरामद
बुलन्दशहर।नगर पुलिस द्वारा हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते दो जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ खेलने से प्राप्त धनराधि 20,630 रुपये व 52 पत्ते ताश के बरामद करने का दावा किया गया है।
विगत रात्रि को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अरुणा राय मय पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते दो जुआरियों को बीसा कॉलोनी रेलवे रोड से 20,630 रूपये की नकदी मय 52 पत्ते ताश सहित गिरफ्तार किया गया है।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम पता विनोद वर्मा पुत्र परमानंद वर्मा निवासी जुगसाना कलां थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर एवं सोनू पुत्र महिपाल निवासी मौ0 शांतिनगर भूड़ रोड कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर बताया।अभियुक्तांे की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 -1162/2019 अन्तर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
000000000000000000000000000000