नहीं रुक रहा बालू खनन माफियाओं का कहर


माफियाओं ने स्थानीय पुलिस व प्रशासन की मिली भगत से गंगा की कोख को कर दी खाली
आमजन को झेलना पड़ेगा गंगा का प्रकोप



 


 



बुलन्दशहर(द.ट.)।डिबाई अन्तर्गत कर्णवास ,राजघाट ,नरौरा एवं रामघाट स्थित गंगा से खुलेआम बालू का खनन कर माफिया बुग्गियां एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली भरकर ले जा रहे हैं,मगर इस ओर ना तो स्थानीय प्रशासन का ध्यान है और ना ही जिले के आला अधिकारियों का।जबकि प्रशासन ने खनन का निश्चित स्थान भी तय किया हुआ है।लेकिन शातिर माफिया मनमानी कर गंगा की कोख को खाली कर रहे है।
सूत्रों के अनुसार खनन माफिया गंगा से बालू खनन का काम रात्रि 10बजे से लेकर सुबह 4बजे तक करते हैं।कुछ समय पूर्व ऐसा ही अवैध खनन का कारोबार नरौरा थाना क्षेत्र स्थित खादर गांव में किया जा रहा था।जहां पर खादर गांव स्थित गंगा में से बालू खनन की बुग्गियां और ट्रैक्टर-ट्रॉली भरकर रात में ही निकाली जाती हैं।यह कैसी प्रशासन की चौकसी है कि जहां से बालू खनन माफियाओं द्वारा किया जा रहा है।
बता दें कि राजघाट में पुलिस चौकी भी मौजूद है और नरोरा बैराज पर भी पुलिस मुस्तैद रहती है एवं कर्णवास में भी पुलिस चौकी है।डिबाई नगर के महादेव चौराहे पर खनन कर लायी गयी बालू से भरी बुग्गी और ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी रहती है,मगर इनसे यह पूछने वाला कोई नहीं कि आखिर इतना अधिक मात्रा में बालू कहां से लाया जा रहा है?स्थानीय पुलिस व प्रशासन की मिलीभगत से यह सब गोरख धंधा चल रहा है।यदि इस पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो गंगा की कोख खाली हो जायेगी,जो आमजन के लिये नुकसान दायक सिद्ध होगी।