नरौरा पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते एक को पकड़ा


अभियुक्त से 1490रूपये एवं सट्टा पर्ची बरामद



 


 


 


 



बुलन्दशहर(द.ट.)।नरौरा पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाडी करते एक अभियुक्त को 1490 रूपये की नकदी मय पर्चा सट्टा सहित गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।
दिनांक 11.12.19 को नरौरा पुलिस द्वारा क्षेत्र में सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को सट्टे की खाईबाडी करते सीएसएएफ कॉलोनी खेल मैदान से 1490 रूपये की नकदी मय पर्चा सट्टा सहित गिरफ्तार किया गया है।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम पता मुगीश पुत्र नियाज मौहम्मद निवासी मौ0 कलकत्ती नरौरा जनपद बुलन्दशहर बताया।अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना नरौरा पर मु0अ0सं0-237/19 अन्तर्गत धारा 13जी एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
000000000000000000000000000000