बहादुरगढ़(दर्पण टाइम्स)।सीआईए झज्जर की एक पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ चरस के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। मादक एवं नशीले पदार्थों के अवैध धंधे की रोकथाम तथा मादक पदार्थों की तस्करी के धंधे में लिप्त दोषियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गश्त के दौरान चरस के साथ एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की गई है।
चरस के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में मामला अंकित किया गया। मादक पदार्थ चरस के साथ आरोपी को झज्जर शहर के बाईपास एरिया से काबू किया गया। झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा एसएसपी श्री अशोक कुमार आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए मुस्तैदी के साथ विशेष सतर्कता रखी जा रही है। विशेष अभियान के तहत नशीले पदार्थो की तस्करी के अवैध धंधे की रोकथाम के लिए मुस्तैदी के साथ रखी जा रही कड़ी निगरानी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करके चरस के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। झज्जर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अपराध जांच शाखा झज्जर की टीम द्वारा आरोपी को मादक पदार्थ चरस के साथ काबू किया गया।मामले की जानकारी देते हुए आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष रूप से गठित की गई सीआईए झज्जर के प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि सीआईए झज्जर की एक टीम झज्जर शहर के बाईपास एरिया में तैनात थी। सीआईए में तैनात सहायक उपनिरीक्षक बलजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम मुस्तैदी से तैनात थी। पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया । पकड़े गए व्यक्ति के पास नशीला पदार्थ चरस होने के संदेह पर नायब तहसीलदार महोदय झज्जर को सूचित किया गया। मौका पर पहुंचे नायब तहसीलदार महोदय झज्जर के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाशी ली गई। तो उस के कब्जे से नशीला पदार्थ चरस बरामद हुई । मादक पदार्थ चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान सोमबीर / सोमल पुत्र सुबे सिंह निवासी गांव ढाकला जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से बरामद चरस का वजन किया गया तो दो किलो 58 ग्राम पाया गया। चरस के साथ पकड़े गए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत कारवाही करते हुए थाना शहर झज्जर में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई। मादक पदार्थ चरस के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
नशीले पदार्थ चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार