औरंगाबाद(द.ट.)।थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने नगर स्थित पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक नगर के सम्भ्रांत व मौज्जिज व्यक्तियों के साथ की।
उन्होंने सभी हिन्दू-मुस्लिम संगठन के लोगों के साथ की बैठक में हिन्दूओं से शौर्य दिवस पर जुलूस ,रैली नहीं निकालने की अपील की।मुस्लिम उलेमाओं से शांति पूर्वक मातम दिवस मनाने की अपील की। सभी धर्मों के लोगों ने पुलिस और प्रशासन को शांति व्यवस्था में सहयोग देने का आश्वासन दिया। बता दें कि 06 दिसम्बर को हिन्दू संगठन शौर्य दिवस और मुस्लिम संगठन काला दिवस के रूप में मनाते हैं। अम्बेडकर पार्क पर कार्यक्रम करने के लिए परमिशन लेने को कहा और भाईचारा रखने की अपील की। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार,अब्दुल्लाह कुरेशी, राजीव शर्मा ,रोहित गुप्ता ,कासिम अली ,मुकुल गर्ग ,दिपांशु सिंघल गोहर अली, व्यापारी नेता ,मनोज गुप्ता पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी, सपा नेता ताहिर मेवाती ,विनोद कुमार अग्रवाल ,राजू लोधी कोड़ा संमसावाद ग्राम प्रधान ,फकीरचंद ,यामीन ,सभासद ओमप्रकाश गौतम संजय वर्मा दीपक अग्रवाल आदि ग्राम प्रधान गणमान्य लोग मौजूद रहे।