नवागत थाना प्रभारी ने गौशाला का किया निरीक्षण


निरीक्षण के दौरान गायों को केले आदि खिलाकर जमकर पुण्य लाभ लिया



 


 



औरंगाबाद(द.ट.)। नवागत थाना प्रभारी ने नगर की गऊशाला पहुंचकर निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान गायांे को केले तथा रातिव खिलाया। गायों की सेवा कर उन्होने पुण्य लाभ कमाया।इस कार्य की सभी नगर वासियों एवं क्षेत्र वासियों ने बहुत प्रसन्नता की। उन्होंने कहा कि हम सभी को गायों की सेवा करनी चाहिए,यह सबसे बडा पुण्य है। इस अवसर पर पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहा।
0000000000000000000000000000000