एसपी ने दिये कार्यकर्ताओं को रोकने के निर्देश
गुलावठी (द.ट.)।नागरिकता कानून को लेकर सपा के सरकार विरोधी प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। एडीएम व एसपी क्राइम ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को नगर से सपा कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जिला मुख्य न पहुंचने देने के निर्देश दिये है।
गुरूवार को सपा का नागरिकता कानून को लेकर प्रदेश व्यापारी आंदोलन के आहवान पर सपा कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे, जिसको लेकर एडीएम वित्त एवं राजस्व मनोज सिंघल, एसपी क्राइम शिवराम यादव ने कोतवाली पहुंचकर गुलावठी के हालातों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने नगर के मदरसों, सपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जानकारी हासिल कर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को कार्यकर्ताओं व मदरसा संचालकों से समन्वय स्थापित कर शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।एडीएम वित्त एवं राजस्व ने बताया कि सपा कार्यकर्ताओं को नगर स्तर पर ही रोका जायेगा। हालांकि सपा नगराध्यक्ष शहजाद अल्वी ने बताया कि सपा सुप्रीमों के आहवान के बाद कार्यकर्ता प्रत्येक दशा में धरना प्रदर्शन में शिरकत करने कार्यकर्ता निजी वाहनों से जिला मुख्यालय जायेंगे।
00000000000000000000000000000