पालतू व आवारा कुत्तों को एंटी रेबिज के इंजेक्शन लगाने का चलाया अभियान


बहादुरगढ़(दर्पण टाइम्स)। पालतू व आवारा कुत्तों को एंटी रेबिज के इंजेक्शन लगाने का अभियान गार्डियन ऑफ एंजिल्स ट्रस्ट के संस्थापक धीरज शर्मा व हरीकिशन मांगले कर रहे है। ताकि कुत्तों के काटने के कारण किसी को गंभीर बीमारी का सामना ना करना पडे। यह अभियान शहर के वार्ड नंबर-13 की आर्य नगर, फ्रेंडस कालोनी, बैंक कालोनी व अन्य कालोनियों में चलाया गया।
बहादुरगढ शहर के लोग आवारा कुत्तों, बंदरों एवं बेसहारा गोवंश से बहुत ज्यादा दुखी व त्रस्त है। कोई ऐसा सप्ताह नहीं जाता जिसमें कुत्तों, बंदरों व बेसहारा गोवंश द्वारा घायल ना हो रहे हो। कई मामलो में तो लोग अपनी जान तक गंवा चुके है। धीरज शर्मा व हरीकिशन मांगले ने बताया कि उन्हें लगातार लोगों से शिकायते मिल रही थी। वहीं, वार्ड नंबर-13 के पार्षद पति वजीर राठी ने कहा कि जब बहादुरगढ की जनता नगर परिषद को लाखों, करोडों रुपये विभिन्न प्रकार के टैक्स के रुप में दे रही है तो इस बात की जिम्मेवारी भी बहादुरगढ नगर परिषद की बनती है कि वह लोगों को रहने के लिए आसपास का माहौल कम से कम बंदरों, कुत्तों व बेसहारा गोवंश से सुरक्षित रखे।उन्होंने कहा कि लंबे समय से नगर परिषद की निष्क्रियता का खामियाजा आमजन को भुगतना पड रहा है। जहां एक तरफ बद से बदतर हो रहे हालातों के लिए नगर परिषद जिम्मेवार है वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग में एंटी रेबिज इंजेक्शन का ना होना इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि बहादुरगढ की आम जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है। जगबीर दहिया, बहादुरगढ सैनी समाज के प्रधान रामनिवास सैनी, सूरजमल दलाल, ह्यूमन सोसायटी के चेयरमैन भारत नागपाल, अरुण गोयल, विपिन टाक, लक्ष्य भारद्वाज, दीपक रोहिल्ला इस अवसर पर मौजूद रहे और गार्डियन ऑफ एंजिल्स ट्रस्ट के सहयोग से चलाई जा रही रेबिज मुक्त बहादुरगढ अभियान की प्रशंसा की एवं इस जनहित कार्य के लिए धन्यवाद किया।