पड़ौसी ने महिला से शारीरिक संबंध बनाने का बनाया दबाब


शारीरिक संबंध न बनाने पर युवक ने महिला का चुम्बन लेते हुये वीडियो किया वायरल
पति ने आरोपी के विरूद्ध दी कार्यवाही की तहरीर
बुलन्दशहर(द.ट.)। गांव गांगरौल में पड़ौसी युवक ने एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाब बनाया,जिसकी शिकायत कोतवाली देहात क्षेत्र की चोला चौकी पर दे दी गयी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र की चोला चौकी अन्तर्गत गांव गांगरौल निवासी एक महिला ने आरोप लगाते हुये चोला चौकी पर तहरीर दी कि गांव निवासी उसका पड़ौसी उसके साथ विगत कई माह से शारीरिक संबंध बनाने का दबाब बना रहा था,जब शारीरिक संबंध बनाने में युवक कामयाब नहंी हुआ तो उसने जबरन महिला का चुम्बन ले लिया और उसका वीडियो वायरल कर दिया।जब आसपास के लोगों व अन्य ग्रामीणों की इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने महिला व उसके पति को घटना की जानकारी दी, जिस पर महिला के पति ने मामले की तहरीर संबंधित थाने पर देकर कार्रवाई की मांग की है।चोला चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले में तहरीर आ गई है,जांचोपरांत कार्यवाही की जायेगी।