खुर्जा(द.ट.)। तहसील क्षेत्रांतर्गत पहासू थाना क्षेत्र में खुर्जा मार्ग पर पलरा झाल नहर में गुरुवार सुबह कुछ लोगों ने एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।
पलरा झाल नहर में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव