गुलावठी(द.ट.)।संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के 63वें परिनिर्वाण दिवस पर मौहल्ला भीमनगर स्थित अम्बेडकर पार्क एवं पुस्तकालय परिसर में नवदीप सामाजिक विकास संस्था एवं अम्बेडकर समिति द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था पदाधिकारियों एवं समाजसेवी लोगों ने बाबा साहेब को चित्र पर माला पहनाकर व पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर नवदीप संस्था के प्रदेशाध्यक्ष सचिन एन0 वर्मा ने कहा कि आज बाबा साहेब के बनाए गए संविधान का पालन करके तथा बाबा साहेब के आदर्शों पर चलकर समाज से कुरीतियों एवं बुराइयों को मिटाने की आवश्यकता है, ताकि इससे एक सभ्य एवं संस्कारी समाज की स्थापना हो सके। बसपा नेता हरिश्चंद्र रवि ने कहा कि बाबा साहेब पूरे देश एवं सर्व समाज के लिए आदर्श हैं। इस मौके पर संस्था के मेरठ मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, जिला महासचिव सुरेंद्र कुमार, जिला सचिव रोहित वर्मा, नगर अध्यक्ष राजा दयाल, उपाध्यक्ष हरि प्रकाश प्रजापति, महासचिव सोनू प्रजापति, प्रशांत सेन मंगाने, वरुण वी.लाल, सभासद ओमवती देवी, बलवीर सिंह, मास्टर मोहर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, यशवंतराव पूर्व सभासद योगराज सिंह, रंजीत सिंह, रूपचंद रवि, पवन कुमार, विवेक कुमार, डॉ.नवीन, सोनू, सचिन आदि अनेकों समाजसेवी मौजूद रहे। इसके अलावा संस्था के पदाधिकारियों ने जीटी रोड स्थित अम्बेडकर पार्क पहुंचकर भी बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धासुमन अर्पित किए।