बुलन्दशहर (द.ट.)।राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने बताया कि 18 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में महिला उत्पीड़न की जनसुनवाई करेंगी।उन्होंने बताया कि उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीडि़त महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से जनपद के राजकीय गेस्ट हाउस में महिला उत्पीड़न की घटना पर समीक्षा, जनसुनवाई कार्यक्रम चलाया जा रहा है।उन्होंने पीडि़त महिलाओं से जनसुनवाई में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बुधवार को होगी महिला उत्पीड़न सुनवाई