फौज के जवान ने नेशनल योगा में जीता गोल्ड




घरौंडा(दर्पण टाइम्स)।अराईपुरा गांव का देवेंद्र नेशनल और इंटरनेशनल योगा प्रतियोगिताओं में गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल जीतकर कर हरियाणा का ही नहीं, बल्कि भारतीय फौज का भी गौरव बढ़ा रहा है। भारतीय फौज के बाम्बे इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर पुणे में हवलदार के पद पर तैनात देवेंद्र सिंह ने पलवल में हुई राष्ट्रीय योगा चौम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर कर करनाल व हरियाणा का नाम रोशन किया है।
महर्षि पतंजलि योगा संस्थान पलवल व योग एसोसिएशन ऑफ हरियाणा की तरफ से बीती 13 से 15 दिसंबर तक पलवल 35वीं ऑल इंडिया योगा स्पोर्ट्स चौम्पियनशिप हुई। इस ऑपन चौम्पियनशिप में देवेंद्र ने बीईजी एंड सेंटर पुणे की तरफ से 24 से 30 आयु वर्ग में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में देश की विभिन्न स्टेटों से लगभग 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। देवेंद्र ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। आपकों बता दें कि बीते माह योगा स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से हुई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी देवेंद्र ने हिस्सा लिया था और ब्रांज मेडल अपने नाम किया था। 16 वर्ष की उम्र से योगा प्रतियोगिताओं में भाग लेते आ रहे देवेंद्र ने दर्जनों राष्ट्रीय स्तर की योगा प्रतियोगिताओं अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया है। इन प्रतियोगिताओं में कई गोल्ड और सिल्वर मेडल पर देवेंद्र ने कब्जा किया है।देवेंद्र का कहना है कि योगा हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है। हम सबको हर सुबह कुछ मिनट योगा को देना चाहिए। आज का युवा नशे की गर्त में जा रहा है। युवाओं को नशे की नहीं बल्कि अपने शरीर को स्वस्थ कर खेलों की तरफ ध्यान देने की जरूरत है। देवेंद्र ने बताया कि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर अपने देश का नाम इंटरनेशनल लेवल पर रोशन करना चाहता है। फौज में भर्ती होने से पूर्व उसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिला था लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वह मौका हाथ से चूक गया। देवेंद्र ने बताया कि बीईजी सेंटर में भारतीय फौज की तरफ से उसे योगा को बढ़ावा देने के लिए पूरा प्रोत्साहन मिल रहा है।