एसडीएम के माध्यम से सौंपा ज्ञापन
खुर्जा(द.ट.)।फिल्म पानीपत को लेकर सोमवार को जाट समाज भड़क उठे।कार्यकर्ताओं द्वारा इस संबंध में एक राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा गया, साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि फिल्म में महाराज सूरजमल का चरित्र सही प्रकार से नहीं दर्शाया गया तो भाकियू के बैनर तले जाट समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
अखिल भारतीय जाट समाज के बैनर तले चौधरी अरब सिंह के नेतृत्व में अनेक लोग नई तहसील पहुंचे, जहां उन्होनें फिल्म पानीपत में महाराज सूरजमल के किरदार को गलत प्रकार से दिखाने पर विरोध प्रकट करते हुए इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते वक्त बताया गया कि महाराज सूरजमल महान क्रांतिकारी थे, जिन्होनें अपने जीवन में 80 से अधिक युद्ध लड़े, परंतु फिल्म पानीपत में उनके किरदार को तोड़ मरोड़ कर गलत तरीके से दर्शाया गया है ,जो अन्य क्रांतिकारियों का भी अपमान है।ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया कि यदि जल्द ही फिल्म पानीपत में दर्शाया गया महाराज सूरजमल का किरदार सही नहीं किया गया तो जाट समाज विरोध प्रदर्शन करेगा। इस दौरान चौधरी अरब सिंह, दिवाकर चौधरी, गौरव चौधरी, सचिन चौधरी, रोहित कुमार चौधरी गजेंद्र सिंह, सचिन, शिवम, हरेंद्र, रवि, ललित चौधरी, सुधीर चौधरी, प्रशांत चौधरी, राजकुमार, मोहित सिंह, रिंकू, मुकेश सिंह, अंकुर सिंह, रमन शर्मा, रविकरन, करन चौधरी, मंगल सिंह, राकेश, रविंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, सौरभ चौधरी, पंकज चौधरी आदि मौजूद रहे।
0000000000000000000000000000