फिट इंडिया मूवमेंट के चलते सात्विक आहार के लगाए गए स्टाल


 


 


 



खुर्जा(द.ट.)। नगर के जीटी रोड स्थित जैनिथ पब्लिक स्कूल में फिट इंडिया मूवमेंट के चलते सात्विक आहार के स्टाल लगाए गए। इस संबंध विद्यालय के प्रधानाचार्या गीता डंग ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में सात्विक आहार के स्टालों का आयोजन छात्र-छात्राओं द्वारा अपने शिक्षकों के साथ मिलकर किया गया, जिसमें चपाती, खिचड़ी, हरी सब्जी, चना, फ्रूट चाट, कस्टर्ड, अंकुरित दालें आदि रहीं। इस दौरान प्रधानाचार्या ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत किया गया है। क्योंकि शिक्षा और स्वास्थ्य ही देश के विकास की पूंजी है। वहीं स्टालों का निरीक्षण प्रबंधक राहुल राठी व नीलम राठी द्वारा किया गया।