फिट इंडिया स्कूल के तहत कराया गया योगासन व सूर्य नमस्कार


खुर्जा(द.ट.)। जंक्शन मार्ग स्थित श्रीमती सावित्री देवी लक्ष्मी चंद्र सरस्वती विद्या मंदिर में फिट इंडिया स्कूल के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके चलते बुधवार को विद्यालय में छात्र-छात्राओं को योग शिक्षक मनोज राघव व तारावती द्वारा योग आसन व सूर्य नमस्कार कराए गए। वहीं क्रीडा शिक्षक पंकज गुप्ता द्वारा फिटनेस व पोषण पर क्रिया कलाप कराए गए। इस दौरान छात्र छात्राओं को बताया गया कि हम किस प्रकार संतुलित भोजन से अपने मस्तिष्क व शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। वंदना सत्र के दौरान एनआरईसी महाविद्यालय के प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हमें अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर जागरूक रहना चाहिए। हमें तब तक दौड़ना है जब तक लक्ष्य पूरा न हो जाए। कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक राधेश्याम गुप्ता, अध्यक्ष विजय सोलंकी, प्रधानाचार्य सतीशचंद्र, शिक्षक जयभगवान शर्मा आदि मौजूद रहे।