घरौंडा(दर्पण टाइम्स)।फ्री टेस्ट सीरिज के तहत स्वामी भीष्म पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षा हुई। जिसमें लाइब्रेरी के पाठकों सहित अन्य युवा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में समाजसेवी मोहिंद्र सोनी ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया और कहा कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती।
शनिवार को नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा के निर्देश पर लाइब्रेरियन संदीप कुमार की अध्यक्षता में फ्री टेस्ट सीरिज हुई। कोच विकास कुमार द्वारा तैयार इस प्रतियोगी परीक्षा में पाठकों से सामान्य ज्ञान, इतिहास, गणित, रीजनिंग सहित अन्य मुद्दों पर प्रश्र पूछे गए। बच्चों को 60 मिनट में 100 सवालों के उत्तर देने थे। इस फ्री टेस्ट सीरिज में पाठक शिल्पा ने पहला, मीनु ने दूसरा, सुरेंद्र ने तीसरा, आनंद ने चौथा, रविंद्र कुमार व पायल ने पांचवा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से पहुंचें समाजसेवी मोहिंद्र सोनी, नरेंद्र चावला व सुभाष कालरा ने फ्री टेस्ट सीरिज की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय के बनने के बाद युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए एक बहुत ही अच्छा स्थान विधायक हरविंद्र कल्याण के प्रयासों से मिला है और इस तरह की टेस्ट सीरिज के कारण बच्चों को खुद का मूल्यांकन करने में मदद मिलेगी। सीरिज के टॉप-फाइव को सम्मानित किया गया है ताकि वे ओर भी अच्छी तरह से तैयारी करें। लाइब्रेरियन संदीप कुमार ने बताया कि इस बार लाइब्रेरी के पाठकों के साथ-साथ दो दर्जन से ज्यादा अन्य युवाओं ने भी टेस्ट में हिस्सा लिया और स्वयं का मूल्यांकन किया है। कोई भी व्यक्ति इस सीरिज में हिस्सा लेकर खुद का मूल्यांकन कर सकता है।