विरोध में संसद के बाहर बैठी अनु दुबे को पुलिस उठा ले गई
दर्पण टाइम्स ब्यूरो
नई दिल्ली। तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले-हैदराबाद के बाहरी इलाके शादनगर में वेटरिनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप के बाद उसकी जलाकर लोमहर्षक तरीके से की गयी हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।इस घटना से देश की बेटियों में डर बैठ गया है और एक बार फिर दिल्ली के निर्भया कांड की याद ताजा हो गई है।
दिल्ली में संसद भवन के पास सड़क किनारे कागज के बोर्ड पर अपनी चिंता लिखकर हैदराबाद की घटना के विरोध में बैठी अनु दुबे नाम की बालिका को पुलिस जबरन अपने साथ थाने उठा ले गई।क्या अब इस देश में धारा 144 के नाम पर अकेला व्यक्ति अपनी आवाज भी नहीं उठा सकता ?उधर महिला डॉक्टर से निर्दयता करने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपानी शुरू ही की थी कि उसी इलाके में एक और महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ है।आशंका है कि इस महिला के साथ भी दरिंदगी हुई है। इसी बीच निर्भया की मां का वीडियो भी सामने आया है ,जिसमें वे कह रहीं हैं कि आखिर फांसी की सजा पाए उसकी बेटी के हत्यारों को फांसी पर कब लटकाया जाएगा?