डिबाई(द.ट.)।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसेर कलां में किशोरियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।यह प्रशिक्षण उपजिलाधिकारी संजय सिंह के निर्देशानुसार लगाया गया।इस प्रशिक्षण में 11से 14वर्ष तक की किशोरियों ने भाग लिया, जो स्कूल नहीं जाती हैं।इस प्रशिक्षण में 30किशोरियों ने भाग लिया। इन किशोरियों को यात्रा भत्ता खाना और 150रूपये दिए। इन सभी किशोरियों को सैनेट्री नेपकिन, आयरन फॉलिक एसिड की टेबलेट बांटी गई।सीडीपीओ अरविंद सिंह ने किशोरियों को साफ-सफाई से जागरूक कराया।डॉ0 प्रीति भदौरिया, मंजू लता ने किशोरियों को साफ-सफाई कब और कैसे की जाते है? के विषय में सम्पूर्ण जानकारी दी।यह प्रशिक्षण चिकित्सा प्रभारी डॉ0 दीपक सिंह और स्वास्थ्य शिक्षा अशिकारी डॉ0 रेखा राय की देखरेख में हुआ।इस प्रशिक्षण में महामारी, एनीमिया, हीमोग्लोबिन, योगाभ्यास आदि के विषय में समझाया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किशोरियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न