शिक्षित व्यक्ति ही कर सकता है समाज का भला--नरेश जून
जेजेपी प्रदेश सचिव नरेश जून ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित
बहादुरगढ़(दर्पण टाइमस)। शिक्षित व्यक्ति ही सही मायनों में समाज का भला व सुधार कर सकता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए ताकि शिक्षित होने के उपरांत वे देश सेवा के साथ-साथ सभ्य समाज के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकें। यह बात जननायक जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश सचिव नरेश जून ने लाइनपार स्थित एच आर एस एस जनता सी. सै. स्कूल के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। वार्षिक उत्सव में पहुंचने पर स्कूल प्रबंधक धर्म सिंह हुड्डा द्वारा जजपा प्रदेश सचिव नरेश जून का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। नरेश जून ने विद्या की देवी मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित करके विधिवत रूप से स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्वागत गीत सहित अनेक हिंदी, पंजाबी, गुजराती, राजस्थानी व देशभक्ति से प्रेरित गीतों पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। जेजेपी नेता नरेश जून ने स्कूल के वार्षिक उत्सव में होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि नरेश जून ने कहा कि बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन व्यर्थ है। नरेश जून ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने माता-पिता के साथ साथ अपने गुरुजनों का भी सम्मान करना चाहिए व मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। इस अवसर पर नरेश जून ने स्कूल केशिक्षकों से भी आह्वान करते हुए कहा कि सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है क्योंकि शिक्षक बच्चों को जिस सांचे में ढ़ालेंगे वह उसी सांचे में ढल कर उसी प्रकार क्षेत्र, प्रदेश, देश की सेवा करने के साथ साथ सभ्य समाज के निर्माण में अपना दायित्व निभाएंगे। नरेश जून शिक्षकों से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों को किताबी शिक्षा के साथ साथ नैतिक व सामाजिक मुल्यों का ज्ञान देकर परिपूर्ण करने का काम करें। स्कूल के वार्षिक उत्सव के समापन पर स्कूल प्रबंधक धर्म सिंह हुड्डा ने मुख्य अतिथि नरेश जून को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नरेश जून के साथ रवींद्र दलाल, बलबीर लोहचब, बिजेंद्र जून, बलवान सिंह सांगवान आदि भी मौजूद रहे।
प्रदेश सचिव नरेश जून ने स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह में की शिरकत