डिबाई(द.ट.)।थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पल कसेर में कसेर स्टेशन के सामने सरकारी नल कई वर्षो से खराब है,मगर शिकायत के बावजूद भी ग्राम प्रधान और सचिव नये नल तो लगवा रहे हैं,लेकिन जो नल वर्षो से खराब पड़े हैं,उन्हें ठीक नहंी करा रहे, इससे ग्राम पंचायत निधि की बर्बादी ही हो रही हैं।दर्जन भर शिकायतकर्ताओं का कहना है कि हम बहुत बार शिकायत कर चुके है, लेकिन कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।
ग्राम पंचायत का यह नल अब कबाड़े वाले ने अपने कबाड़े में ले लिया है और अब नल पर कबाड़े वाले का कब्जा जमा है।बड़ी दयनीय बात यह कि यदि यही हाल रहा इन प्रधानों का तो ग्राम पंचायत निधि ऐसे ही बर्बाद होती रहेगी और अधिकारी हाथ पर हाथ रखे बैैठे रहेंगे।
00000000000000000000000000