गुलावठी(इकराम)।राशन के चावल की काला बाजारी करने के आरोप में एक व्यापारी सहित तीन के खिलाफ पूर्ति निरीक्षक ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है और तांगें में जा रहे 66 कट्टे चावल बरामद करने का दावा किया है।
पूर्ति निरीक्षक कमलेश चन्द्र ने शुक्रवार को प्राइवेट कट्टों मंें भरकर जा रहे तीन तांगों को पकडा था। पूर्ति निरीक्षक ने 66 प्राइवेट कट्टों में पकडे गये चावल को राशन का बताते हुए दावा किया है कि राशन का चावल हापुड कालाबाजरी को ले जाया जा रहा था। पूर्ति निरीक्षक ने व्यापारी मनीष कुमार, रमेश चन्द व यासीन के विरूद्ध आवश्यक वस्तू अधिनियम की धारा 3ध्7 के तहत मामला दर्ज कराया है।
000000000000000000000000000000