एसएसपी ने छाता, रामायण, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
बुलन्दशहर(द.ट.)।सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के सम्मान के लिये पुलिस लाइन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
दिनांक 30.11.2019 को जनपद से तीन पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए। जिले में तैनात रहे इन पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस लाइन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।एसएसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा अधिवर्षता आयु पूरी करने के बाद सेवानिवृत्ति होने वाले पुलिसकर्मियों को पूरे सम्मान के साथ छाता, रामायण, शॉल, स्मृति चिन्ह आदि उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर एसएसपी द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा दीर्घायु की कामना की। एसएसपी सहित अन्य अधिकारीगणों द्वारा इस अवसर पर पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यों की सराहना की गई।सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों में एसआई मित्रपाल सिंह, मुख्य आरक्षी नैपाल सिंह एवं आरक्षी तेजपाल सिंह राठी है।