जेल में सबकुछ सही पाया गया
पुलिस महानिदेशक ने जेल रेडियो की काफी सराहना की
बुलन्दशहर(द.ट.)।पुलिस महानिदेशक जेल आनन्द कुमार रविवार को जिला कारागार पहंुचे, जहां उन्होंने बैरकों, अस्पताल एवं मैस का निरीक्षण कर बैरकों में सीसीटीवी लगाये जाने के निर्देश दिये है।
रविवार को पुलिस महानिदेशक जेल आनन्द कुमार अचानक से जिला कारगार पहुंुचे, जहां पर उन्होंने जेल की पुरूष व महिला बैरक, जेल अस्पताल एवं मैस का निरीक्षण किया।निरीक्षण में सबकुछ सही पाया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थापित जेल रेडियो की काफी सराहना करते हुये कहा कि इससे कैदियों का मनोरंजन होगा और उनका तनाव भी कम होगा।निरीक्षण कर वापस लौटते वक्त उन्होंने जिला कारागार गेट पर लगे रोटरी क्लब फ्रेन्ड्स के मोबाइल लॉकर की भी तारीफ की।इस अवसर पर डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी समेत जेल अधीक्षक ओपी कटियार, डिप्टी जेलर ऋत्विक प्रियदर्शी,बद्री प्रसाद आदि मौजूद रहे।
पुलिस महानिदेशक जेल ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण