पुलिस महानिदेशक ने एसएसपी को प्रशस्थ्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित



बुलन्दशहर(द.ट.)।पुलिस महानिदेशक द्वारा जनपद में सुदृढ़ पुलिस व्यवस्था, उच्चकोटि के समन्वय एवं सतत् पर्यवेक्षण के लिए एसएसपी बुलन्दशहर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
बता दें कि वर्ष, 2019 में दुर्गा पूजा, दशहरा, चेहल्लुम, दीपावली, बारावफात एवं कार्तिक पूर्णिमा तथा श्रीराम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद प्रकरण में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के दृष्टिगत प्रदेश में सुरक्षा परिदृश्य तथा कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ स्थिति बनाए रखना अत्यन्त संवदेनशील व चुनौतीपूर्ण कार्य था। इन परिस्थितियों को चुनौती के रुप मे सहर्ष स्वीकार करते हुये एसएसपी बुलन्दशहर सन्तोष कुमार सिंह द्वारा उक्त अवसरों पर अभेद्य एवं अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु अप्रतिम नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया गया। सुदृढ़ पुलिस व्यवस्था, उच्चकोटि के समन्वय एवं सतत् पर्यवेक्षण के फलस्वरुप उक्त समस्त पर्व, आयोजन सुचारु रुप से सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पादित हुये, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर का उत्कृष्ट योगदान रहा। पुलिस महानिदेशक द्वारा एसएसपी बुलन्दशहर के योगदान की सराहना करते हुये उनसे भविष्य में भी पूर्ण मनोयोग एवं सूझबूझ से अपना योगदान देते रहने की अपेक्षा की गयी।