पुलिस ने चलाया अभियान, सभी दुष्घ्कर्म पीडि़ताओं को दी जाएगी सुरक्षा


गैंगरेप पीडि़ता की मौत के बाद लिया गया फैसला
दुष्कर्म पीडि़ताओं को सुरक्षा मुहैया कराने की बनाई कार्ययोजना
अब पुलिस रेप पीडि़ताओं से करेगी संपर्क



 


 


 



बुलन्दशहर(द.ट.)।उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गैंगरेप पीडि़ता की मौत के बाद बुलन्दशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दुष्कर्म पीडि़ताओं को सुरक्षा मुहैया कराने की कार्ययोजना बनाई है।इसके लिए पुलिस रेप पीडि़ताओं से संपर्क स्थापित करेगी।
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुई मौत
बता दें कि उन्नाव में जमानत पर छूटे रेप के आरोपी ने साथियों संग मिलकर पीडि़ता को जिंदा जला दिया था। गैंगरेप पीडि़ता की शुक्रवार रात को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई है।इसके बाद बुलन्दशहर एसएसपी ने जनपद की नाबालिग रेप पीडि़ताओं को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही है।
जमानत पर छूटे आरोपियों पर रखी जाएगी नजर
उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में जितने भी रेप के मुकदमे दर्ज हुए थे, उनके जो भी आरोपी जमानत पर छूटे हैं ,उनकी स्थिति पता की जाएगी।नाबालिगों के साथ रेप के मामलों पर खास नजर रखी जाएगी। महिला सिपाही पीडि़ताओं से मिलकर यह जानने की कोशिश करेंगी कि उन पर कोई दबाव तो नहीं बनाया जा रहा है।आवश्यकता पड़ने पर उनको सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तहत एक अभियान चलाया गया है। इसमें दो-तीन दिन में जनपद की पिछले पांच साल में दर्ज हुए रेप मामलों की पीडि़ताओं से संपर्क किया जाएगा, साथ ही ऐसे मामलों में जमानत पर छूटे आरोपियों की भी थाना स्तर पर पुलिस निगरानी करेगी।
00000000000000000000000000000000