प्याज के बाद अब आलू के दामों ने पकड़ी तेजी


घर का खर्चा चलाना हुआ और भी मुश्किल
शासन प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं

बुलन्दशहर (द.ट.)।बुलन्दशहर में गन्ना और आलू की पैदावार बड़े पैमाने पर होती है।आलू की पैदावार कम होने के कारण किसानों को अपनी फसल में परिवर्तन दाम भी नहीं मिल पा रहा हैं।अब आलू के दाम में भी प्याज की तरह उछाल बढ़ना शुरू कर दिया है। फुटकर में आलू के दाम 30रूपये प्रति किग्रा0 तक पहुंच गया। बाजारों में नये आलू की आवक नहीं होने के कारण दाम बढ़े हैं। थोक में आलू की बिक्री 20 रूपये से 25 रूपये प्रति किग्रा0 है, जबकि फुटकर में 30 से 35 रूपये तक आलू की बिक्री हो रही है।रसोई से प्याज तो पहले ही गायब हो गई,अब आलू के बढ़े दामों ने घर चलाने पर चिंता की लकीर खींच दी है। पुराने और नए आलू के दाम में भी अंतर दरअसल बाजारों में नया आलू आना शुरू हो गया है। फुटकर में पुराना आलू 35 रूपये प्रति किलोग्राम तो नया आलू 30 रूपये प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा है। जल्दी ही आवक बढ़ने से दामों में गिरावट आयेगी।वर्षा और ओलावृष्टि से आलू की पैदावार लेट हो रही है।
बताते हैं कि पिछले दिनों जनपद में वर्षा और ओलावृष्टि के कारण आलू की फसल की आवक नहीं हो पाई। खुदाई शुरू होते ही नया आलू की आवक शुरू हो जाएगी,इसके बाद दामों में गिरावट आने की संभावना है। नया आलू की आवक बढ़ते ही दामों में भारी गिरावट आयेगी।बाजारों में नए आलू आना शुरू हो गया है।जैसे-जैसे बाजारों में आलू की आवक बढ़ेगी,वैसे-वैसे ही दामों में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी।इसके बाद कुछ महंगाई में राहत मिल सकती है।