जून बोले ,बीजेपी-जेजेपी सरकार को जनता के हितांे की चिंता नहीं
हुड्डा राज में विकास की पटरी पर दौड़ रहा था बहादुरगढ़ हलका
बहादुरगढ़(दर्पण टाइम्स)।विधायक राजेंद्र सिंह जून ने रविवार को हलके के गांव सराय से धन्यवादी दौरे की शुरूआत की। विधायक राजेंद्र सिंह जून धन्यवादी दौरे के तहत रविवार को हलके के गांव सराय, टाण्डा हेड़ी, कसार ,जाखोदा, बराही व साखोंल गांव की चौपाल में पहुंचकर समस्त ग्रामवासियों का विधानसभा चुनाव में अपना सहयोग व जीत का आशीर्वाद देने पर उनका तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त किया। धन्यवादी दौरे के तहत हलके के गांवों में पहुंचे विधायक राजेंद्र सिंह जून का हर गांव में ग्राम सरपंचों व ग्रामवासियों ने फूलमालाओं, फूलों के गुलदस्ते भेंट जोरदार स्वागत किया व लोईं तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया। बराही गांव में नारायण बराही ने गदा भेंट की व उनके वजन के बराबर लड्डुओं से तोलकर कर विधायक का सम्मान किया । सभी गांवों में बुजुर्गों ने गांव की तरफ से सम्मान स्वरूप पगड़ी बांधकर विधायक राजेंद्र सिंह जून को हलके की सेवा करते रहने का आशीर्वाद भी दिया। गांवों में ग्राम सरपंच व ग्रामीणों ने सामूहिक समस्याओं से भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि विधायक के नाते क्षेत्र के चहुंमुखी विकास, जन समस्याओं, शिकायतों का समाधान करवाने में काई कसर नहीं छोडूंगा।
विधायक ने कहा कि मैं हलके की समस्याओं से भली भांति परिचित हूँ।लोगों को संबोधित करते हुए विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के राज में बहादुरगढ़ हलका विकास की पटरी पर तेज गति से दौड़ रहा था मगर पिछले 5 साल में भाजपा के पूर्व विधायक की नाकामी व सरकार पर पकड़ कम होने के कारण हलका विकास व जनसुविधाओं के मामले में अन्य हलकों से पिछड़ गया। जनता ने 2014 में भाजपा विधायक को हलके के विकास की जिम्मेदारी सौंपी थी मगर न जाने वो कौन सी जिम्मेदारी निभाने में लगे रहे जिसके कारण हलका समस्याओं का गढ़ बन गया और लोग पूरे 5 साल सराकरी कार्यालयों के चक्कर काटते रहे। विधायक ने कहा कि लोगों ने विधानसभा चुनाव में अपनी वोट की ताकत से 5 साल तक हलके का विकास अवरूद्व करने वाले भाजपा विधायक रहे प्रत्याशी को 15491 वोटों के बड़े अंतर हराकर उन्हें आईना दिखाने का काम किया है।
विधायक राजेंद्र जून ने ग्रामीणों से कहा कि हरियाणा की बीजेपी जेजेपी सरकार बेमेल गठबंधन की सरकार है जोकि सिर्फ सत्ता के लालच के लिए एक दुसरे के साथ है। बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार को जनता के हितो व समस्याओं की चिंता नहीं है। खुद जेजेपी के विधायक अपनी ही पार्टी के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर खुलकर जनादेश का अपमान करके बीजेपी से किए गए बेमेल गठबंधन को लेकर गंभीर आरोप लगा रहे है। राजेंद्र जून ने कहा कि बीजेपी जेजेपी सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे और बहादुरगढ़ हलका फिर विकास की पटरी पर तेज गति से दौड़ेगा ।धन्यवादी दौरे के दौरान वेद प्रधान, पूर्व चेयरमैन आजाद राठी, इन्द्र राठी, पंडित राज पहलवान,सीटू बराही, पंडित सतीश कसार, बबलू सराय, राजू पहलवान , टेणी प्रधान,अनूप दलाल,लाला निलोठी, बल्लू जून, धर्मबीर सिंह जून, सचिव सुरेंद्र छिल्लर, सुमित छिल्लर, धीरज जून, पंडित अमित पहलवान ,प्रमोद दलाल, सहित अनेक कार्यकर्ता विधायक राजेंद्र सिंह जून के साथ मौजूद रहे।