राज्यमंत्री का डिबाई मंे भव्य स्वागत समारोह आयोजित


राज्यमंत्री के स्वागत समारोह से गायब रहे नगर पालिका अधिकारी
राज्यमंत्री को आगमन से पूर्व हमें लिखित तौर पर सूचना देनी चाहिये थी- ईओ



 


 


 



डिबाई(द.ट.)।रविवार को वार्ष्णेय समाज ने एक मेैरिज होम में आयोजित स्वागत समारोह में नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता का जोरदार स्वागत किया तथा राज्यमंत्री के कार्यक्रम में स्थानीय नगर पालिका परिषद से कोई भी सक्षम अधिकारी या उनका कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं रहा,जब इसके बारे में पूछा गया तो जवाब में राज्यमंत्री ने बताया कि ईओ नगर पालिका के यहाँ ट्रेजेडी के चलते वह यहां उपलब्ध नहीं है, जबकि इसी संबंध में ईओ नगर पालिका शमशेर सिंह से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि मंत्री को हमें लिखित तौर पर अपने आगमन की जानकारी देनी चाहिए थी, जोकि हमें नहीं दी गयी।अतः हमें वहां उपस्थित रहने की जरूरत नहीं लगी। इसी क्रम में मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर नगर में नाले बनाकर उनके चौड़ीकरण के बाद भी सड़क ऊंची कर देने के बाद नगर में आधा घंटा वर्षा हो जाये तो नगर के बड़े बाजार तथा पैंठ बाजार की अधिकांश दुकानों में जलभराव हो जाता है। जवाब में राज्यमंत्री ने कहा कि ये समस्या मीडिया के माध्यम से मुझे ज्ञात हुई है। अतः मैं इस विषय में संबंधित अधिकारियों से बात कर उसका समाधान कराऊंगा। ज्ञात हो कि शासकीय फरमान है कि कोई व्यक्ति मैला नही ढोयेगा तथा नालों की सफाई के लिए मशीन की व्यवस्था नगर निकायों के लिए की जा चुकी है, परंतु डिबाई नगर पालिका द्वारा इस ओर ध्यान देने के बजाय आज भी सिल्ट कर्मचारियों द्वारा ही निकाली जाती है,जिससे उन नालांे की सफाई ठीक से नहीं हो पाती, जिसके कारण नगर में जलभराव हो जाता है। अब देखना यह कि वार्ष्णेय समाज की इस अनूठी पहल का लाभ नगर के बासिंदे और व्यापारियों को कितना मिलता है?