रामघाट गंगा घाट पर नाला खुदाई कार्य का हुआ शुभारंभ


दर्पण टाइम्स की खबर का असर-----
गंगा में गांव की गंदी नालियों का गंदा पानी की शिकायत पर जागा प्रशासन



 


 


 



बुलन्दशहर (द.ट.)।रामघाट गंगा घाट के किनारे पर पक्का नाला निर्माण कार्य हेतु खंड विकास अधिकारी डिबाई के नेतृत्व में टीम ने जेसीबी मशीन द्वारा कच्चा नाला खुदवाया गया है,जिससे कि गांव की गंदगी व गंदा नाली गंगा में न जा सके।
बताया गया कि गांव रामघाट का गंदा पानी गंगा में प्रवाहित होने से गंगा जल दूषित हो रहा था, इसकी शिकायत रामघाट निवासी गंगा स्वच्छ समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ,क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज कुमार मित्तल ,लोकेश केवट अमित कुमार गुप्ता ने व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी से की थी।जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा दिये गये आदेश पर उप जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी विक्रम सिंह ने रामघाट में गंगा घाट पर जाकर निरीक्षण कर गांव के गंदे पानी को निकालने हेतु गंगा घाट के किनारे पक्का नाला बनवाने के लिये खंड विकास अधिकारी डिबाई को आदेशित किया गया। निर्देशों का पालन करते हुए खंड विकास अधिकारी ने अपनी टीम के साथ सोमवार को मौके पर जाकर जेसीबी मशीन द्वारा पक्का नाला निर्माण हेतु कच्चा नाला खुदवाया। इस मौके पर थाना प्रभारी बचन सिंह सिंचाई विभाग व ब्लॉक के अधिकारी उपस्थित रहे।
00000000000000000000000000000